Meaning of ‘Life’?

जीवन का अर्थ?

सुना है शब्दों  के अर्थ होतें हैं ?
या शायद नहीं?

मैं मानता हूँ कि 
शब्दों के लिये सिर्फ नये शब्द होतें हैं 

अर्थ का 
क्या अर्थ है?

जीव की यात्रा होती है 

अनुभवों की यात्रा 

मैं और तुम, सब जीव हैं
अभी सजीव 
और बस अभी 
निर्जीव 

सजीव से निर्जीव की यात्रा 
और 
निर्जीव  से सजीव की यात्रा 
कोई धर्म , कोई अवतार , कोई महापुरुष 
क्या तुम्हे बता सकता है?

हो सकता है 

लेकिन 
अनुभव की यात्रा मेरी है 
यात्रा में आनंद है 
अर्थ में बस नये शब्द!

संदीप गर्ग 
स्टूडेंट ऑफ़ सॉफ्टवेयर टेस्टिंग 
स्टूडेंट ऑफ़ लाइफ 

Leave a comment